गहलोत के ऊर्जा मंत्री की फिसली जुबान का फायदा उठा रहे भाजपा समर्थक, कहा था राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा हर कांग्रेस कार्यकर्ता

By: Ankur Sat, 18 Dec 2021 12:58:05

गहलोत के ऊर्जा मंत्री की फिसली जुबान का फायदा उठा रहे भाजपा समर्थक, कहा था राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा हर कांग्रेस कार्यकर्ता

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी दो दिन पहले मीडिया से बात कर रहे थे जिसमें वे महंगाई के खिलाफ बात कर रहे थे और इस दौरान उनके जुबान फिसल गई और वे राहुल गांधी के साथ के बजाय राहुल गांधीजी के खिलाफ बोल गए जिसका फायदा भाजपा समर्थक उठा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। आसपास बैठे कांग्रेस नेता भी इस गलती को तुरंत समझ नहीं पाए। किसी भी नेता ने इसके लिए भाटी को नहीं टोका​​​​​​। दो दिन पुराने इस वीडियो के इसी हिस्से को काटकर अब भाजपा समर्थक शेयर कर रहे हैं।

महंगाई के खिलाफ बोल रहे भाटी इस वीडियो में उपचुनाव में भाजपा की करारी हार का जिक्र करते हुए कहा कि दो विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी तीसरे व चौथे नंबर पर रहे हैं। वहीं, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता राहुल गांधीजी के खिलाफ लड़ेगा। बीकानेर में ही भाजपा के कई नेताओं ने भाटी के बयान के उसी हिस्से को काटकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीकानेर भाजपा के नेता मनीष सोनी व जतिन सहल ने इसे सोशल मीडिया पर डालते हुए भाटी पर कटाक्ष किया है। इनके अलावा भी कई नेताओं ने भाटी के बयान पर चुटकी ली है।

ये भी पढ़े :

# देश में बीते दिन मिले 7,145 नए कोरोना मरीज, सक्रिय मामले घटकर हुए 84,565

# चेतावनी! अगर भारत में फैला ब्रिटेन जैसा संक्रमण तो तीसरी लहर में रोजाना आ सकते हैं करीब 14 लाख केस: नीति आयोग

# अजय देवगन ने पूरी की ‘रनवे 34’ की शूटिंग, अपने बच्चों को मिस कर रही हैं करीना, कोविड पर निकाला गुस्सा

# IPL में इस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं अश्विन, सचिन ने दोस्त की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को यूं कहा थैंक्स

# कीर्ति ने इस बात में चयनकर्ताओं को बताया कोहली से कम, रोहित ने NCA में U-19 टीम को दिए टिप्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com